RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कई बार सीटें नहीं भरने के कारण दाखिले की तारीख बढ़ा दी जाती है। इसी तरह, प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई गई है। इससे पहले एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। अब यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में अब 16 अगस्त तक एडमिशन दिए जाएंगे। दरअसल, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, रायगढ़ विवि व बस्तर विवि के संबद्ध कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर की करीब एक लाख 80 हजार सीटें हैं। इनमें से 70 हजार से अधिक खाली रह गई थी।
पीजी की खाली सीटों को जोड़ने पर यह संख्या और भी अधिक है। ज्यादा संख्या में सीटें खाली रहने की वजह से प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई है। प्रदेश के इन कॉलेजों में आज यानी 9 अगस्त से एडमिशन फिर से शुरू हो जाएंगे। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति यूजी फर्स्ट ईयर में लागू हुई है। इसमें 31 जुलाई तक हुए प्रवेश की स्थिति को लेकर पड़ताल की गई तो पता चला कि रविवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी की 49 हजार सीटें हैं। इनमें से 19 हजार सीटें खाली है।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने से निराश विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास, बोलीं-मैं टूट चुकी
जानकारी के अनुसार राजधानी के तीन ऑटोनोमस कॉलेजों को छोड़कर अन्य कॉलेजों में बीए, बीकॉम के अलावा बीएससी की सीटें भी खाली है। अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर की करीब 33 हजार से अधिक सीटें हैं। यहां करीब 19 हजार सीटें खाली है। सरगुजा विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी व बीसीए फर्स्ट ईयर की 26 हजार सीटें हैं। इनमें करीब 15 हजार सीटें भरी हैं। यहां यूजी व पीजी की 34 हजार सीटों में से 17 हजार में प्रवेश हुए हैं। इसी तरह दुर्ग विवि, रायगढ़ विवि, बस्तर विवि में यूजी व पीजी की बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं।
ये भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 में सोनाक्षी नहीं, इस एक्ट्रेस की Entry, अजय देवगन ने मृणाल ठाकुर के साथ शुरू की शूटिंग
इस बार कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन होंगे
प्रदेश के यूजी व पीजी की खाली सीटों में संबंधित कॉलेज ऑफलाइन एडमिशन दे सकेंगे। शुरुआत में रविवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। रविवि से दो बार कॉलेजों को लिस्ट दी गई, इसके अनुसार प्रवेश हुए। फिर कॉलेज स्तर पर एडमिशन दिए गए। कुलपति की अनुमति से जब प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई तब उन छात्रों को भी प्रवेश का अवसर दिया गया जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा था। इस बार भी ऑफलाइन एडमिशन होंगे।
ये भी पढ़ें: साय सरकार की बड़ी कार्रवाई! CGMSC के जरिए मेडिकल सप्लाई के सभी टेंडर ऑर्डर निरस्त