BIJAPUR/DANTEWADA. बीजापुर में विस्फोटक समेत 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। बुरजी और पुसनार के जंगलों से इन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। इनके कब्जे से पाम्पलेट, बैनर, जिलेटिन स्टीक, पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर भी बरामद किए गए हैं। यह गंगालूर थाना पुलिस की कार्रवाई बतायी जा रही है। इसके पहले ही आज दंतेवाड़ा में एक नक्सली मारा गया था।
इधर दंतेवाड़ा जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है। गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार की पहाड़ी में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमलनार की पहाड़ियों में नक्सलियों का जमावड़ा है। इस सूचना पर जवानों को रवाना किया गया था।
सर्च करते सुरक्षा बल के जवान जंगल पहाड़ियों में पहुँचे ही थे कि माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को देखकर नुक़सान पहुँचाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर जवाबी कार्यवाही की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।
फ़ायरिंग रुकने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर मौक़े से एक पुरुष माओवादी का शव, बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सल वर्दी ,जूते चप्पल सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। मारे गये पुरुष माओवादी की पहचान पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर परमेश वेको के रूप में हुई है। जिस पर शासन की ओर से 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।