UTTARPRADESH. कानपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां पर शुक्रवार की देर रात में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे रेल की पटरी से नीचे उतर गए। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे के बाद से ही रेस्क्यू का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि ट्रेन किसी भारी चीज से टकराई थी। इस वजह से डिब्बे पटरी से उतरे। अभी तक किसी के जान जाने की खबर नहीं है। वहीं घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
बता दें, साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार को वाराणसी से अहमदाबाद की ओर निकली थी। वहीं अचानक से शुक्रवार को रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किलोमीटर की दूरी पर भीमसेन और गोंविंदपुरी स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद से रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर कहा कि ट्रेन का इंजन किसी भारी चीज से टकराने के निशान है। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस जांच कर रही है। हादसे की जगह पर कोई चीज नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि कुछ भारी चीज से टकराने के वजह से यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः IAS अधिकारी को जेसीबी से कुचलने की कोशिश, 4 लोगों को दस साल की सजा
जांच में जुटी यूपी सरकार
इस हादसे के बाद से ही हादसा होने के कारणों का पता लगाने में यूपी पुलिस जुटी हुई है। सबसे अच्छी बात तों यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। यह हादसा और भी भीषण हो सकता था।