JAGDALPUR. जगन्नाथ पुरी जाने के लिए कई ट्रेन बिलासपुर जोन से चलती है। लेकिन इस बार रेलवे ने जगदलपुर क्षेत्र के यात्रियों को खास सौगात रथ यात्रा ट्रेन के माध्यम से देने का प्रयास किया है। बस्तर के संभागीय मुख्यालय से जगन्नाथपुरी के लिए अलग-अलग 3 दिनों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 6 जुलाई, 14 व 16 जुलाई को ट्रेन चलाई जाएगी।
बता दें, रथ यात्रा के दौरान महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन तो लगभग हर श्रद्धालु करना चाहता है। लेकिन जगदलपुर क्षेत्र में भी महाप्रभु के भक्तों की संख्या अधिक है। इस क्षेत्र में मनाए जाने वाले श्रीगोंचा पर्व के कारण यहां से अधिक संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन के लिए जगन्नाथ पुरी पहुंचते है।
उन यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन जगदलपुर से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें 6 जुलाई को जदलपुर टू पुरी रथयात्रा ट्रेन चलेगी। दूसरी ट्रेन 14 जुलाई को और तीसरे ट्रेन 16 जुलाई को चलेगी।
इससे बस्तर क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन जगदलपुर स्टेशन से छूटने के बाद कोटपाड़ रोड, जरूपुर, कोरापुट सहित कुल 31 स्टेशनों में रूकेगी।
यात्रियों की बढ़ रही संख्या
रथ यात्रा उत्सव में जाने के लिए हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। रेलवे प्रशासन ने इसी वजह से न सिर्फ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है बल्कि ट्रेन में कोच की संख्या भी बढ़ाई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
इस ट्रेन में 16 कोच होंगे। एसी-2, एसी-3 व स्लीपर कोच 8 और जनरल कोच 3 होगी। इसके अलावा चेयरकार कोच 1 होगी। इस ट्रेन के माध्यम से 2 हजार श्रद्धालु एक बार में पुरी पहुंच जाएंगे।