RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम में हुई बढ़ोतरी और बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर प्रदेश को फिर से लालटेन युग में ले जाने का आरोप लगाया। बिजली के बढ़े हुए दामों को लेकर आम जनता में महंगाई का बोझ डालने का भी आरोप कांग्रेस ने लगाया। इस दौरान मजेदार बात यह हुई कि कांग्रेस ने लालटेन लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का जो कार्यक्रम बनाया था। एक दौर वह आया जब वहां पर मौजूद भीड़ में लालटेन लूटने की होड़ मच गई। राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में बिजली के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर के विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। जिसे लेकर आज प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों में भी कांग्रेस जनों द्वारा प्रदर्शन किया गया । कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई हमले बोले । कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की साय सरकार फिर से प्रदेश को लालटेन युग में ले जा रही है , बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं । भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती से आम जनता परेशान हो गई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने बिजली के दाम में बढ़ोतरी करके लोगों को दोहरा झटका दिया है। एक तरफ तो बिजली कटौती तो दूसरे तरफ लोगों को महंगाई का बोझ लाद दिया है ।कांग्रेस ने कहा कि सरकार के इस रवैये के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत , पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के द्वारा यहां पर लालटेन लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा था प्रदर्शन के बाद भीड़ में लालटेन लूटने की होड़ मच गई और लोग उछल-उछलकर लालटेन को लूटते हुए नजर आए।
कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बिजली झटका दे रही है। इसे लेकर कांग्रेस के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी पलटवार किया है। अरुण साव ने कहा कि इस झटके के लिए भी कांग्रेस ही जिम्मेदार है। 5 साल में बिजली व्यवस्था की दुर्दशा कांग्रेस ने की है । कांग्रेस सरकार के कुशासन और कुप्रबंधन का यह नतीजा है। कांग्रेस सरकार ने ना तो नए ट्रांसफार्मर लगाए और ना ही नए सब स्टेशन बनाए और ना ही उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई काम किया। किसी भी तरह का काम 5 साल में नहीं हुआ है ।अब हमारी सरकार व्यवस्था को संभालने की कोशिश कर रही है।