MUMBAI. बड़े पर्दे के साथ अब टीवी सीरियल के कलाकारों में भी मोटी फीस वसूलने की होड़ मची हुई है। वहीं बिग बॉस में सबसे ‘सस्ते’ कंटेस्टेंट रहने के बाद अब आसिम रियाज ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में सबसे ज्यादा मोटी रकम वसूलने वाले कंटेस्टेंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो में आसिम हर हफ्ते 20 लाख रुपये चार्ज कर रहे है। सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट से लेकर सबसे मंहगे कंटेस्टेंट तक का सफर आसिम का वाकई काफी अच्छा है।
इस बीच, रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है। वहीं, पहले ही एपिसोड में आसिम रियाज शो से बाहर हो गए हैं। बता दें कि आसिम होस्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के साथ भिड़ गए थे, जिस वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। हालांकि ऐसी संभावना है कि आसिम जल्द ही शो में वापसी कर सकते हैं।
एक्टर आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरी थी। आसिम को असली पहचान बिग बॉस के 13वें सीजन से मिली। दरअसल, इस सीजन में उनके बेहतरीन दांव-पेंच देखने को मिले. इस शो ने आसिम रियाज को घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके साथ ही शोहरत की नई बुलंदियां हासिल कीं। बता दें कि बिग बॉस में आसिम सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिम हर हफ्ते 60 हजार रुपए चार्ज करते थे। हालांकि शो के लिए आसिम काफी बेहतरीन साबित हुए और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था।
बिग बॉस 13 में लगा चुके हैं धांधली आ आरोप
आसिम रियाज ने ‘बिग बॉस 13’ के मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स्ड विनर बनाने के लिए धांधली करने का आरोप लगाया था। सिद्धार्थ के एक इंटरव्यू में आसिम ने कहा था कि ‘वे नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए, जीतना है जिताओ जिसको। चलो यार, बस कहो कि तुम मुझे जीतना नहीं चाहते ये ठीक है।