TEC NEWS. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए इस कदर फीचर लेकर आ रहा है कि अब यूजर्स की तो बल्ले-बल्ले हो गई है। व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है। फीचर्स का यूज करने में यूजर्स को मजा भी आ रहा है। इस बार व्हाट्सएप ने एक खास फीचर कॉन्टेक्सट कार्ड के नाम से शुरू किया है। जो यूजर्स को किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने पर दिखेगा।
बता दें, व्हाट्सएप के फीचर को कंपनी लगातार अपग्रेड के साथ ही खास बनाने में लगा है। इस नए फीचर कॉन्टेक्सट काफी खास होने वाला है। बताया जा रहा है कि इसका फायदा नए ग्रुप मेंबर्स को मिलेगा। यह किसी भी नए मेंबर को ग्रुप का हिस्सा बनते ही उसकी जानकारी देगा। इससे न सिर्फ ग्रुप मेम्बर का ग्रुप के सदस्यों से आसानी से परिचय हो जाएगा। इससे चैटिंग और भी आसान व बेहतर होगी।
यूजर्स की बढ़ रही संख्या
व्हाट्सएप में कंपनी जिस तरह से नए फीचर जोड़ रही है या पुराने फीचर को अपग्रेड कर रही है। उससे व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूजर्स वाला एक एप है। जहां यूजर्स अपनी जरूरत की हर चीज देख रहे हैं।
कार्ड की तरह आएगा नजर
इस फीचर को ग्रुप में किसी कार्ड की तरह ही देख पाएंगे। इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म्स पर रोलआउट किया गया है। इस फीचर में नए मेंबर्स को ग्रुप का हिस्सा बनते ही अपने आप ही यह कार्ड दिखाई देने लगेगा।
दिखाएगा मैम्बर्स की समरी
कॉन्टेक्सट कार्ड फीचर किसी कार्ड की तरह ही होगा। इसमें नए मेंबर को ग्रुप में जुड़े पुराने सदस्यों की जानकारी देगा या ऐसा कह सकते है कि उसकी समरी देगा। जो काफी हेल्पफुल होगा और यूजर्स को इसमें खूब मजा भी आएगा।