BILASPUR. एटीएम में रुपये निकालने पर कई बार एकाउंट से पैसे तो कट जाते है लेकिन पैसा नहीं निकलता है। तब लगता है कि एटीएम में गड़बड़ी है लेकिन ऐसा सोचने वाले सावधान हो जाए। एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे चुराने वाले गिरोह के कारण ऐसा होता है। तोरवा पुलिस ने ऐसे ही चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। ये एटीएम के शटर पर पट्टी लगाकर रखते थे और रुपये निकालते थे।
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहां पर विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेश्ज्ञनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यवाहक पद पर कार्य करता है। उसने तोरवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 26 जुलाई को कंपनी से सूचना मिली कि राजकिशोर नगर एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या है। पैसा निकल नहीं रहा है।
ये भी पढ़ेंः किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर लैंड स्लाइड, बदला गया गाड़ियों का रूट
इससे राजकिशोर नगर स्थित एसबीआई एटीएम जाकर सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकाल रहे थे। इस दौरान दिखा की 11200 रुपये अज्ञात व्यक्तियों ने निकाले है। इसी तरह 27 जुलाई को सूचना मिली की महामाया चौक के आगे कोनी रोड के एटीएम का मशीन काम नहीं कर रहा है। इस पर सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर जाकर कैमरा फुटेज देखा तो सुबह करीब 8.33 बजे दो व्यक्त्यिों के द्वारा शटर बॉक्स में पट्टी लगाते दिखाई दे रहे थे।
ये भी पढ़ेंःधान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले केन्द्र प्रभारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रार्थी को देखते ही बाहर खड़े दो व्यक्ति भाग गए। थाना प्रभारी सरकण्डा ने तत्काल टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान राजकिशोर नगर चौक में एक यूपी 62 सीबी 9039 स्वीफ्ट कार आते दिखी जो पुलिस को देखकर भागने के प्रयास में थी। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।
कार में बैठे लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई तो सवार युवकों ने अपना नाम दिलशाद अहमद, अजय गौतम व सुनील गौतम उत्तर प्रदेश का निवासी बताया। कड़ाई से जब युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने राजकिशोर नगर एवं सरकण्डा महामाया चौक कोनी रोड के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पट्टी लगाकर 11200 रुपये निकालने की बात स्वीकार की। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
चोरी कर भाग जाते थे आरोपी
आरोपियों ने बताया कि वे यूपी से देश के अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए इस तरह से चोरी का कार्य करते है। चोरी के बाद उस क्षेत्र से फरार हो जाते है। यहां से भी चोरी के बाद भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।