BILASPUR. यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा रिसर्च फैलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पात्रता प्रदान करता है। परीक्षा की डेट 18 जून है। इसमें 83 विषयों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय परीक्षा 2024 का आयोजन कर रही है। इसके लिए पहले ही आवेदन अप्रैल के महीने में मंगाए गए थे। एनटीए के जारी शेड्यूल के मुताबिक पहले यह परीक्षा 16 जून को होनी थी लेकिन बाद में इसे बदल कर 18 जून कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 16 जून से यूपीएस की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसी वजह से छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। परीक्षा से संबंधित जानकारी यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल मिलाकर 83 विषयों पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी।
पेन और पेपर मोड में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में यानी ओएमआर मोड में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पी प्रश्नों वाले दो पेपर होंगे। परीक्षा के दौरान ब्रेक नहीं दिया जाएगा। परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में आयोजित की जाती है।