BILASPUR. मस्तूरी क्षेत्र के पाराघाट टोल प्लाजा में युवकों ने फास्टैग देने में देरी करने पर गाली-गलौज व मारपीट किया। युवकों को हड़बड़ी इतनी थी कि कारण बताए जाने पर भी वे रौब दिखाते हुए टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मचारी की पिटाई कर भाग निकले। लेकिन वहां लगे कैमरे ने सब कैद कर लिया और पुलिस में शिकायत की गई है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है।
बता दें, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर टोल प्लाजा में मारपीट की शिकायत हुई है। जानकारी के मुताबिक मस्तूरी क्षेत्र के पेंड्री में रहने वाले प्रमोद कुमार धीवर पाराघाट टोल प्लाजा में काम करते हैं। गुरुवार की शाम वे टोल प्लाजा के लेन नंबर पांच पर ड्यूटी कर रहे थे।
इसी दौरान अकलतरा की ओर से कार आकर रूकी। कार में सवार युवक कर्मचारी से फास्टैग के लिए कहा। फिर फास्टैग मिलने में देरी क्यो हो रही है पूछा। कर्मचारी ने युवकों को तकनीकी खराबी के कारण देरी होना बताया इतना सुनते ही कार सवार युवकों ने टोल प्लाजा के कर्मचारी से गाली-गलौज की।
इसका विरोध करने पर युवकों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इधर मारपीट के बाद युवक वहां से भाग निकले। घायल कर्मचारी ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की खोज
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहां पर सीसीटीवी का फुटेज लिया गया। फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर उनकी खोज पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।