JAGDAPUR. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नारायणपुर के भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या और टेरर फंडिंग की जांच शुरू करते हुए बुधवार को बस्तर में तकरीबन 10 जगह छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार एक और टीम ने गरियाबंद में पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमले की जांच के सिलसिले में तीन-चार परिसरों पर छापे मारे हैं। ज्यादातर छापे उन परिसरों पर पड़े हैं, जिनके नाम माओवादियों से नजदीकियों को लेकर उठते रहे हैं।
बता दें कि नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दुबे पर बेरहमी से हमला किया गया और कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस छापेमारी में एनआईए ने आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इसके अलावा बस्तर छापे में लगभग 10 लाख रुपए और गरियाबंद केस से जुड़े छापे में लगभग 3 लाख रुपए जब्त करने की सूचना है। एनआईए ने छापे की जानकारी अपनी अधिकृत वेबसाइट पर शेयर की है। इसके मुताबिक एनआईए ने बस्तर में बुधवार को नारायणपुर जिले के तोयनार, कौशलनार, धौड़ाई, कोंगेरा और बड़े नहोद गांवों पर 10 से ज्यादा जगह छापे मारे हैं। सभी गांव माओवाद प्रभावित की श्रेणी में हैं।
छापे के दौरान एनआईए ने कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 9.90 लाख रुपए तथा माओवादी पर्चे भी बरामद किए हैं। छापे में एनआईए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इन्हें भाजपा नेता की हत्या तथा माओवादी गतिविधियों से संबंधित बताया गया है। एजेंसी ने पहले ही मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
NIA ने ये जब्त किए
छापे के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपए के साथ-साथ नक्सली पर्चे और साहित्य जब्त किए गए। एनआईए आरसी-08/2024/एनआईए/आरपीआर मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है, जिसे उसने फरवरी 2024 में स्थानीय पुलिस से अपने हाथ में लिया था।
पोलिंग पार्टी पर हमले की भी जांच शुरू
इधर, सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीमों ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी पर हमले की जांच भी शुरू कर दी है। इस हमले में माओवादी कनेक्शन की आशंका जताई गई थी। हमले में आईटीबीपी का एक जवान घायल हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने बड़े गोबरा इलाके के कुछ परिसरों को जांच के दायरे में लिया है। यहां से भी कुछ मोबाइल फोन और करीब 3 लाख रुपए नगद जब्त करने की सूचना है।