BHILAI. भिलाई के सबसे सुंदर क्षेत्रों में शामिल सिविक सेंटर अब और भी सुंदर नजर आने वाला है। अर्जुन रथ पार्क के संवरने के बाद अब बारी है ट्रैफिक पार्क की। इस क्षेत्र के विकास के लिए विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर काम शुरू किया गया था। पहले चरण में अर्जुन रथ पार्क को संवारा गया। इससे यहाँ खासी भीड़ आती है। अब दूसरे फेज में ट्रैफिक पार्क की बारी है। इसके लिए विधायक और मेयर ने यहाँ चल रहे काम का निरीक्षण किया।
भिलाई का सिविक सेंटर इस समय जिले का सबसे शानदार इलाका बन चुका है। एक समय यहाँ स्थित अर्जुन रथ पार्क नजर नहीं आता था। पार्क में झाड़ियाँ और अंधेरा था। लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। चकाचक रौशनी, बैठने की व्यवस्था और पेड़-पौधों के कारण यहाँ के व्यापारियों की चांदी हो गई। भीड़ जुटने लगी और ऐसी भीड़ कि व्यापार भी चमक गया। अर्जुन रथ पार्क के बाद अब बारी है ट्रैफिक पार्क की। तमाम ऐसे लोग होंगे, जिन्हें शायद ही मालूम हो कि सिविक सेंटर में ट्रैफिक पार्क भी है। लेकिन अब सूरत बदलने वाली है।
भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर सिविक सेंटर का सौंदर्यन कराया जा रहा है। इसके लिए पार्किंग, पाथवे और शानदार सड़क की स्वीकृति दी गई है। इन्हीं सब कामों को देखने के लिए आज विधायक और भिलाई निगम के मेयर नीरज पाल ने ट्रैफिक पार्क का दौरा किया। उनके साथ अफसरों की टीम भी थी। ट्रैफिक पार्क में लगे सिग्नल का डैमो, साइनबोर्ड को बेहतर बनाने के लिए कहा गया, ताकि लोगों को यातायात नियमों की सीख भी मिल सके।
मेयर ने खेल मैदान और सड़क के काम गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद आर्किटैक्ट ने यहां बनाए जा रहे स्मार्ट रोड और विकास की प्लानिंग प्रस्तुत की।
बता दें कि सिविक सेंटर में पार्किंग और पानी निकासी की समस्या थी । इस वजह से बारिश में रोड पर पानी जमा हो जाती थी। इसके समाधान के खाली पड़ी जगह का सीमेंटीकरण कर पार्किंग एरिया बनाया गया है और रोशनी के हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था की गई है। इससे व्यापारियों और यहां आने वाले लोगों को गाड़ियां खड़ी करने के लिए सुरक्षित जगह की समस्या का सामना न करना पड़े।
इसके बाद अर्जुन रथ का जीर्णोद्धार कराया गया। अब 1 करोड़ 45 लाख की लागत से ट्रैफिक पार्क का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जहां, पाथवे, चिल्ड्रन प्लेग्राउंड एरिया लाइटिंग, ट्रैफिक सिग्नल अन्य कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता कुलदीप गुप्ता, सब इंजीनियर श्वेता वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।