BALODA BAZAR. बलौदाबाजार में बीते अप्रैल महीने में शराब दुकान से लूट के एक आरोपी को ओडिशा के बरगढ़ से पकड़ा गया है। यह आरोपी यहां पर एक बैंक में डकैती के बाद पुलिस ओडिशा पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में लूट और चोरी के 19 मामले दर्ज हैं और करीब 10 साल की सजा भी काट चुका है।
बलौदा बाजार जिले के कटगी के शाशकीय शराब दुकान में बीते 9 अप्रैल को 3 आज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने बन्दूक की नोक पर 20 लाख नगदी लूट ले गए थे। इधर लूट के बाद कसडोल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों को खंगालने में लगी रही।
महीनों बीत जाने के बाद जब ओड़िशा क़े बरगढ़ में एक बैंक में डकैती में 2 आरोपी को ओड़िसा पुलिस ने गिफ्तार किया।जिसके बाद उन आरोपियों के फोटो के आधार पर लूट के आरोपियों के सीसीटीवी फूटेज से मिलाया गया।
जिसकी पहचान अमित दास के रूप में हुई। कसडोल पुलिस ने बरगढ़ जाकर जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने लूट करना कबूल लिया। जिसको आज कसडोल थाने लेकर न्यायालय में पेश किया गया।
आपको बता दें कि आरोपी अमित दास के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में लूट और चोरी के 19 मामले दर्ज हैं और करीब 10 साल की सजा भी काट चुका है। आरोपी से पुलिस ने 80 हजार नगद और लूट में पहने कपड़े जूते बरामद किया है। बहरहाल इस लूट के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिसके लिए पुलिस अलग अलग टीम बनाकर पतासाजी कर रही है।