BHOPAL. मध्यप्रदेश में शाम चार बजे तक 29 सीटों में से 15 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं। अंतिम चरण के चुनाव के बाद एक जून को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए जो 2019 के आसपास हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी को 28 सीटें मिली थीं जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। हालांकि इस बार कांग्रेस को अपने गढ़ में विवेक बंटी साहू कड़ी चुनौती दे रहे थे। लेकिन अंत में नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है।
इसके पहले कुछ एग्जिट पोल में बताया गया था कि 29 सीटें बीजेपी को मिल रही हैं। अब देखना होगी की एग्जिट पोल के आंकड़े हकीकत में भी यही होते हैं या कांग्रेस को राहत मिल सकती है।
मध्यप्रदेश के 29 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत
इंदौर से शंकर लालवानी 11 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान 7 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
देवास से महेन्द्र सिंह सोलंकी 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
शहडोल से हिमांद्री सिंह 3 लाख 96 हजार वोट से जीतीं
धार से सावित्री ठाकुर करीब 2 लाख वोटों से जीतीं
जबलपुर से आशीष दुबे 4 लाख 62 हजार वोट से जीते
होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 30 हजार वोट से जीते
टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीते
सतना से गणेश सिंह 70 हजार से ज्यादा वोट से जीते
छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू 1 लाख 13 हजार 655 वोटो से जीते, नकूलनाथ हारे
मुरैना से बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर जीते
बालाघाट से बीजेपी की डॉ. भारती पारधी को जीती
खरगोन से गजेन्द्र सिंह पटेल 1 लाख 31 हजार वोट से आगे
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान हुए थे। पहले चरण में 19 अप्रैल को छह सीटों- शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी के लिए वोट डाले गए थे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भी छह सीटों- सतना, दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो, रीवाऔर टीकमगढ़ में मतदाताओं ने वोट डाले थे।
तीसरे चरण में सात मई को नौ लोकसभा सीटों- बैतूल, भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर और विदिशा में मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था। चौथे चरण में भी लोकसभा सीटों- खरगोन, देवास, मंदसौर, उज्जैन, धार, खंडवा और इंदौर में 13 मई को वोट डाले गए थे।