DELHI. भारत के साथ पड़ोसी राज्य अपना संबंध बेहतर करने का प्रयास करते है। पाकिस्तान को छोड़ दे तो अन्य पड़ोसी राज्य भारत के साथ व्यापार सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर संबंध को मजबूत बनाना चाहते हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री एक बार फिर से भारत की यात्रा पर है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा हुई।
बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद भारत में नए सरकार के गठन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले 15 दिनों में दूसरी बार भारत पहुंची है। इस बार दो दिन के प्रवास पर है। शेख हसीना का स्वागत भारत ने गर्मजोशी से किया। इसका एक पोस्ट विदेश मंत्रालय के द्वारा एक्स एकाउंट पर भी डाला गया है।
इस यात्रा को काफी खास माना जा रहा है। दोनों देश के बीच कुछ नए मुद्दों पर चर्चा होने संभावना जताई जा रही है।
अभी तक 10 बार हो चुकी है मुलाकात
वर्ष 2019 से लेकर अभी तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दोनों देश के संबंध को सुधारने, व्यापार, शिक्षा व पर्यटन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। अभी तक 10 बार मुलाकात हुई है। इससे दोनों ही देश के रिश्तों में काफी बदलाव आया है।
ऊर्जा व व्यापार पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के पहले शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ। इस यात्रा में मुख्य उद्देश्य व्यापार, संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करना है।
शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंची थी। इस तरह से दूसरी बार यात्रा करने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खास तौर पर ऊर्जा संकट को भी दूर करने के संबंध में भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।