RAIPUR. भाजपा की ओर से लगातार पोस्टर वार और अमित शाह द्वारा इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर पीएम चेहरे के बयान पर दीपक बैज ने प्रतिक्रिया दी है। बैज ने कहा कि इससे साफ समझ आ रहा है कि भाजपा के नेता घबरा गए हैं । लोकसभा चुनाव में भाजपा को उनकी हार दिखने लगी है, इसलिए बौखलाहट में इस तरह के पोस्टर जारी कर रहे हैं ।
दीपक बैज का कहना है की नरेंद्र मोदी हो या फिर अमित शाह दोनों के चेहरे पर हार दिखने लगी है । इस लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार बन रही है और राहुल गांधी ही पीएम बनेंगे ।
बता दें कि बीजेपी ने एक कार्टून पोस्टर जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पोटली लेकर भागते दिखाया गया है । जिसके पीछे एक टीवी रिपोर्टर कैमरा और माइक लेकर पूछ रहा है कि इस पोटली में क्या है? पूर्व मुख्यमंत्री जवाब देते दिखाई दे रहे हैं कि इसमें फर्जी बोर्ड और आयोग के नाम पर लूटा गया माल है। छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से जारी कार्टून और वीडियो वार पर अब सूबे का सियासी पारा भी हाई हो गया है।
राहुल गांधी द्वारा मीडिया को पैसे दिए जाने पर घमासान
वहीं राहुल गांधी द्वारा मीडिया को पैसे दिए जाने को लेकर दिए बयान पर घमासान मच गया है। इस मामले में भाजपा ने पोस्टर जारी करके कहा की ये पैसे कांग्रेस सरकार के समय दिया गया है। इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि राहुल गांधी ने कुछ मीडिया संस्थानों के संबंध में कहा है।
भाजपा और सीएम उनके बयान को गलत ढंग से पेश कर रही है। दीपक बैज ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि क्या भाजपा सरकार ने विज्ञापन नहीं दिए? क्या भाजपा ने प्रचार प्रसार नही किया?
नई पुनर्वास नीति पर कसा तंज
वहीं साय सरकार की नक्सलियों के लिए नई पुनर्वास नीति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार चलाने के लिए भी नक्सलियों का सुझाव ले लें । सरकार के पहल से स्पष्ट है पुनर्वास को लेकर कोई योजना नहीं है । सरकार नक्सल उन्मूलन की नीति को लेकर भी कन्फ्यूज है । केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य के गृहमंत्री अलग बात करते हैं ।