BILASPUR. शहर में मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। खास तौर पर घर से बाहर निकलने पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना होती ही रहती है। लेकिन सरकण्डा क्षेत्र में ऐसी घटना हुई जहां पर महिला अपने घर पर बैठी थी तब अचानक से बदमाश युवक घर में घुस कर महिला से मारपीट की। इस दौरान एक युवक ने चाकू से महिला पर वार कर दिया। इसकी शिकायत सरकण्डा थाने में की है। आरोपित युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बता दें, सरकण्डा क्षेत्र के अशोक नगर स्थित अटल आवास में रहने वाली महिला सरिता सोनी सिम्स की कैंटीन में काम करती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे वह अपने घर में थी।
इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले आदतन बदमाश एंग्री और उसके सात-आठ साथी घर में घुस गए। युवकों ने महिला की बेल्ट और लाठी से पिटाई की।
इसी दौरान किसी ने पीछे से उस पर चाकू से हमला किया। मारपीट के बाद युवक भाग निकले। इधर मोहल्लेवालों ने घायल महिला को किसी तरह थाने पहुंचाया। महिला की शिकायत पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आठ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम युवकों से पूछताछ कर रही है।
वीडियो बनाकर किया वायरल
बदमाश युवकों ने जब महिला की पिटाई की तो इसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियों में युवक का चाकू के साथ फोटो वायरल हो रहा है।
युवक को आदतन बदमाश बताया जा रहा है। युवक आए दिन मोहल्ले में मारपीट करता है। पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान शुरू कर दी है।