BILASPUR. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया तीसरे चरण तक ही पूरी की जा चुकी है। प्रदेश में कुल 11 संसदीय सीट है। इनमें मतदान के बाद अभी मतगणना का इंतजार किया जा रहा है। न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि मतदाता भी परिणाम जानने के लिए आतुर है। जिला निर्वाचन विभाग भी इसकी तैयारी में जुटा है। 4 जून को मतगणना होनी है। इसके लिए अफसरों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर अभी से तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तो अभी भी है लेकिन मतगणना के दौरान और भी कैमरे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं वहां पर जाने के पहले मोबाइल, गुटका, मादक पदार्थ के अलावा चाकू-छूरी जैसी धारदार हथियार पर पाबंदी होगी।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना की तिथि पूरे भारत में 4 जून तय है। अभी देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके है। वहीं दो चरण के चुनाव बाकी है। कुल 7 चरण में चुनाव पूरा होने के बाद मतगणना की जाएगी।
जिले में स्ट्रांग रूम कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है। यहां पर सुरक्षा के इंतजाम कर ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में मतगणना की सभी तैयारी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मतगणना के दिन परिसर में सीसीटीवी कैमरे से हर जगह नजर रखी जाएगी। इन सब बातों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बैठक लेकर तैयारी का जायजा लेते हुए खास तौर पर ध्यान देने कहा।
प्रवेश के लिए भी तय है नियम
मतगणना स्थल में जाने के लिए सबसे पहले तो प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं यदि आपके पास मोबाइल होगा, जेब में गुटखा-तंबाखु जैसे मादक पदार्थ होंगे और कुछ धारदार चीजें हुई तो प्रवेश निषेध होगा। इसलिए मतगणना स्थल पर जाने से पूर्व इन सब चीजों का ध्यान रखना होगा।
प्रत्याशी के एजेंट को छूट
यदि मतगणना स्थल में प्रत्याशी या उसके एजेंट पहुंचते है तो उन्हें कुछ चीजें ले जाने के लिए दी जाएगी। इसमें सबसे जरूरी कोरा कागज व पेन होगा। इसके अलावा उन्हें भी किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट या मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।