BILASPUR. धोखाधड़ी करने वाले अलग-अलग पैतरे से लोगों को चूना लगा रहे हैं। एक मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के कर्रा ग्राम का है। व्यापारी ने नकली क्रीम देकर 18 हजार ठगी होने की शिकायत थाने में की। व्यापारी ने बताया कि किराने की सामान देने की बात कहते हुए एक व्यक्ति ने नकली क्रीम थमाया और 2 घंटे में सामान देने की बात कहते हुए 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बता दें, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा का है। ग्राम कर्रा में रहने वाले संदीप तिवारी किराने की दुकान चलाते है।
उन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि 17 अप्रैल को वे अपनी दुकान पर थे तभी एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया।
उसने अपना दुकान व्यापार विहार में होने की बात कही। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि किराने की सामान वाजिब दाम पर देता है।
इतना ही नहीं वह सामान की डिलीवरी भी मात्र दो घंटे में कर देता है। इन सब बातों से उसने किराना दुका संचालक उलझाया और फिर दुकान संचालक से सामान की लिस्ट और एडवांस 18 हजार रुपये ले लिए।
भरोसा जीतने के लिए उसने ती पेटी नकली फेस क्रीम किराना दुकान संचालक को दे दिए। रुपये लेने के बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की।
किराना दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच की। इससे पता चला कि धोखाधड़ी करने वाला रायपुर का निवासी है।
पुलिस ने रायपुर के तेलीबांधा सिंधी कालोनी में रहने वाले अमरजीत सलूजा उम्र 57 वर्ष को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से बलेनो कार, सात हजार रुपये और नकली फेस क्रीम जब्त की है।