BILASPUR. अधिक रुपये के लालच में अक्सर ही लोग फस जाते है। ऐसा ही एक मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र में आया है। जहां पर युवक बोनस की राशि की लालच में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ। ठग ने युवक से मोबाइल का ओटीपी पूछा और लगभग 1 लाख 28 हजार रुपये की राशि एकाउंट से पार कर दिए। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बता दें, ग्राम जलसो निवासी दिलीप कुमार बर्मन बलौदाबाजार में डिकांस क्राफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। बलौदा बाजार के एक्सिस बैंक में उनका अकाउंट है। जहां से उसने क्रेडिट कार्ड लिया है।
उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते 10 अप्रैल को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। उस समय वह अपने घर पर था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताया और उसके क्रेडिट कार्ड पर बोनस पाइंट आने और पैसे जमा कराने का झांसा दिया।
इस दौरान उस व्यक्ति ने बोनस के तौर पर पैसे ट्रांसफर करने का झांस दिया। साथ ही उसने कहा कि उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे बताना पड़ेगा।
लालच में आकर युवक ने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को उस अनजान व्यक्ति को बता दिया। ओटीपी बताने के बाद उसके बैंक अकाउंट से तीन किश्तों में एक लाख 28 रुपये पार हो गए। इसके बाद उसे ठगी होने का अहसास हुआ।
पहले वह बैंक गया तब उसे ठगी होने का पता चला। इसके बाद उसने थाने में ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत कराई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और ठगी के संबंध में साइबर सेल की सहायता से जांच कर रही है।