NEW DELHI. भारत समेत दुनियाभर में एआई का दौर आ गया है। दरअसल, जब 2022 में ChatGPT को लॉन्च किया गया था, तब पूरी दुनिया में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है और आज दो साल बाद हजारों एआई टूल चैटजीपीटी से मुकाबले के लिए मार्केट में हैं।
चैटजीपीटी अपनी जगह पर मजबूती से खड़ा है। इसके साथ ही अब Claude AI का एप लॉन्च हुआ है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह चैटजीपीटी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है। Claude AI को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी तक यह वेब पर ही उपलब्ध था।
अब Claude AI का आईओएस एप लॉन्च हुआ है। यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको लंबा इंतजार करना होगा। बता दें कि Claude AI को Anthropic ने डेवलप किया है। यह भी एक एआई चैटटूल है जिससे आप कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं और कई काम भी करवा सकते हैं।
बता दें कि Claude AI को चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआई के पूर्व डेवलपर ने तैयार किया है। चैटजीटीपी की लॉन्चिंग के बाद उन्होंने ओपनएआई से इस्तीफा दे दिया था। Claude AI भी चैटजीपीटी जैसे एआई टूल की तरह ही काम करता है।
यह भी किसी फोटो, फाइल आदि के बारे में अपनी राय दे सकता है और एनालिसिस कर सकता है। यह आपके सभी सवालों के जबाव दे सकता है। यदि आपके पास iPhone है तो एप स्टोर से Claude AI को डाउनलोड करके आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
इसमें आप एपल आईडी या गूगल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। बता दें कि आजकल, चैटजीपीटी का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है, जैसे कि संचार, उत्पादन, सेवाएं, नैतिकता आदि।
इसे संचार के लिए उपयोग किया जाता है, जहां यह उत्तर तुरंत और सुविधाजनक ढंग से प्रदान करता है। इसके अलावा, यह उत्पादन और सेवाओं के फ़ीचर इनजीनियरिंग के लिए भी उपयोग किया जाता है।