DURG. जिले के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर और बीएसपी के सेवानिवृत्त इंजीनियर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। दोनों को क्रिप्टो करेंसी और शेयर मार्केट के जरिए 500 गुना मुनाफे का झांसा दिया गया। इसी लालच ने दोनों के 1 करोड़ 85 लाख रुपये ठगों ने हथिया लिये। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग एप और वाट्सएप के जरिए दोनों से रकम जमा कराई। इसके बाद ट्रेडिंग ऐप और टेलीग्राम मोबाइल एप को बंद कर दिया। शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
आजकल लोगों को जल्दी-से-जल्दी और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा चाहिए। यही जल्दीबाजी और लालच ठगों का रास्ता आसान बना रहा है। जगह-जगह शेयर ट्रेडिंग कराने वाले और क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट कराने वाले सक्रिय हैं। इनमें कौन ठग है पहचानना मुश्किल है। जिले के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और बीएसपी के एक रिटायर इंजीनियर ऐसे ही ठगों का शिकार बन बन गए।
बीएसपी के सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटीव इंजीनियर प्रलय शांति बसु ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपये की बड़ी राशि गवां दी। जब उन्हें समझ आया है कि वे ठगी के शिकार हो गए, तब पुलिस के पास पहुंचे।
इस मामले में भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि नेहरू नगर सूर्य विहार कालोनी निवासी प्रलय शांति बसु ने डीमेट एकाउंट खुलवाया था। शेयर मार्केट में निवेश करने इनवेस्टमेंट एजेंसी खोज रहे थे। इस बीच उन्हें ऑनलाइन एक जालसाज मिल गया। उसने निवेश करने पर 500 प्रतिशत मुनाफा का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई को इनवेस्ट कर दिया। ठग ने 1 करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपए का गबन कर डाला। मुनाफा की राशि आरोपियों ने पीडि़त को समय बीतने के बाद भी नहीं दी। मामले में सुपेला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
दूसरा मामला चंदूलाल सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर लिपी चक्रवर्ती का है। ठग ने टेलीग्राम मोबाइल एप के माध्यम से अच्छे रिटर्न का झांसा देकर 58 लाख रुपए इन्वेस्ट करा लिया, अब पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि आजकल अक्सर लोगों को अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया जाता है। उसके बाद उन्हें गूगल मैप में रिव्यू करने का टास्क देकर टेलीग्राम एप में ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। यहां से फिर शेयर मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर निवेश कराया जाता है
पहले तो लोग कम राशि निवेश कराते हैं और उसका अच्छा रिटर्न वापस कर देते हैं। इससे लोगों को विश्वास हो जाता है कि हमारी राशि सही जगह है और वह हमें वापस हमारे लाभ के साथ मिल जा रही है। लेकिन जैसे ही लोग बड़ी राशि निवेश करते हैं। ठग अपना काम कर जाते हैं और टेलीग्राम एप और व्हाट्सएप से रिमूव करके खुद भी गायब हो जाते हैं । इसलिए लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।