INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:38 बजे से 12:14 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को बहुमूल्य समय का उपयोग करना चाहिए तथा शासकीय कामकाज में लग जाना चाहिए, आज योग अच्छे हैं। रुके हुए काम बनेंगे तथा कोर्ट से जुड़े मामलों में सुलह हो सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आपने किसी परिचित के यहां जा सकते हैं तथा लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। राजनीतिक मामलों में लाभ मिलने के योग है तथा बड़े नेताओं से मुलाकात अच्छी रहेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को पारिवारिक मामलों में अपने विचार प्रस्तुत नहीं करने चाहिए एवं मीडिया और संपर्क सूत्र के लोगों से दूरी बनानी चाहिए अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति थोड़ी मजबूत हो सकती है इसलिए अपने स्वयं के प्रयास करते रहे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को मन मुताबिक तरीके से काम करने का अवसर मिलेगा तथा अपनी उर्जा एवं भरतपुर परिश्रम से कोई भी काम करने में समर्थ होंगे। रुके ही पेमेंट पुनः मिलने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी असमंजस बन सकती हैं एवं अनुभवी लोगों से दूरी बन सकती है सावधान रहें। बड़े व्यक्तियों से सलाह मशवरा लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा तथा प्रत्येक चुनौती से लड़ने में समर्थ होंगे। और विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांग 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी खास प्रयोजन के लिए बाहर जाना पड़ सकता है एवं नजदीकी मित्र से मुलाकात हो सकती है। परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए अपनी स्थितियों को जांचे तथा गंभीर चिंतन करें तो लाभ होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातक अपने परिवार से एवं मित्रों के साथ भरपूर आनंद लेंगे। व्यापार-व्यवसाय में अपने जोश तथा ऊर्जा के साथ काम करेंगे एवं देवता पूर्वक लाभ भी प्राप्त करेंगे। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को भाई बहनों शिक्षक व्यवहार रखना चाहिए तथा प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में थोड़ा चुप रहना चाहिए। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यापार फलीभूत होने वाला है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को रूचि के अनुसार कार्य करना चाहिए तथा किसी आध्यात्मिक स्थल पर जाना चाहिए लाभ होगा। व्यापार व्यवसाय में किए गए प्रयास सफल होंगे एवं स्वयं को समय दे पाएंगे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 1
मकर – मकर राशि के जातकों को घर की सुख सुविधाओं को लेकर चिंताएं बनेंgi एवं खरीदारी के लिए मार्केट भी जा सकते हैं। जरूरतमंदों की सहायता करना आप लाभकारी रहेगा एवं प्रिय लोगों से मिलना भी ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आकस्मिक धन प्राप्त कर सकते हैं एवं रुका हुआ पैसा भी पुनः मिलने के योग रहेंगे। अपने किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात या चर्चा हो सकती है जो आगे चलकर व्यापार की वृद्धि के लिए प्रयास करेंगे।
मीन – मीन राशि के जातक वर्तमान स्थिति अच्छी होने से आगे बढ़ेंगे तथा व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे, संबंधियों के साथ अच्छे व्यवहार होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 6