AMBIKAPUR. सरगुजा लोकसभा के लिए नामांकन भरने के दौरान एक ऐसा नजारा दिखा जो आज की राजनीति से परे है। आम तौर पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एक दूसरे पर वार पलटवार करते नजर आते हैं। मगर सरगुजा में एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और दूसरे प्रत्याशी ने भी उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दे दिया।
दरअसल मौका था सरगुजा में भरे जा रहे नामांकन प्रक्रिया का, जहां कलेक्टर परिसर में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज अपना एक सेट नामांकन दाखिल करने पहुुंचे हुए थे। इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह भी पहुंच गईं,
ऐसे में जब दोनों प्रत्याशियों का आमना सामना हुआ तो शशि सिंह ने चिंतामणि महराज का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान चिंतामणि महराज ने भी शशि सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सरगुजा से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी शशि सिंह ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। शशि सिंह के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कांग्रेस नेता मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री प्रेम साय सिंह समेत तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
कांग्रेस की नामांकन रैली माँ महामाया मंदिर से शुरू हुई। जहां प्रत्याशी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सबसे पहले माँ महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर रैली महामाया मंदिर से होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची।
जहां शशि सिंह ने अपना नामांकन जमा किया और जीत को लेकर भी आशा जताई। यही नहीं बड़े नेताओं ने भी कहा कि इस बार भाजपा खुद कमजोर नजर आ रही है। यही कारण है कि दूसरे दल के नेताओं को शामिल किया जा रहा है।