BILASPUR. मुंगेली जिले मे रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता को केस वापिस लेने के डराने-धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने मां के साथ किराए के मकान में रहती थी तब उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई। घटना की शिकायत के बाद आरोपित को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। अब परिजन उसे परेशान कर केस वापस लेने कह रहे हैं।
बता दें, पीड़िता की शिकायत पर पहले ही आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपित फिलहाल जेल में बंद है। पीड़िता ने बताया कि रविवार की शाम वह अपनी मां के साथ घर पर ही थी।
इसी दौरान आरोपित युवक का पिता, दादा और गांव का सरपंच वहां आए।
आरोपित के पिता, दादा और गांव के सरपंच ने पीड़िता की मां को केस वापस लेने के लिए कहा। साथ ही उन्हें लालच दिया गया। मना करने पर युवती को धमकी दी गई।
युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में जुटी है।
आरोपित को जेल से छुड़वाने का प्रयास
पीड़िता को धमकी देकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का प्रयास आरोपित का परिवार कर रहा है। परिवार अपने बेटे को जेल से छुड़वाना चाहता है।
आरोपित अभी जेल में है और वह सिर्फ केस वापस लेने पर ही बाहर आ सकता है। इस वजह से पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है।