BILASPUR. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से यशवंतपुर के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे भीषण गर्मी में सफर करने वालों के लिए सहोलियत होगी इतना ही नहीं रिजर्वेशन नहीं मिलने की समस्या का भी समाधान होगा। इस समर स्पेशल के शुरू करने के साथ ही इस साल का यह दूसरा समर स्पेशल ट्रेन होगा। इस ट्रेन में 30 अप्रैल से यात्री यात्रा कर सकेंगे। शनिवार व मंगलवार को बिलासपुर से रवाना होगी।
बता दें, गर्मी में होने वाली यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधा प्रदान करने के लिए इस समर स्पेशल को चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 08291 यह प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को रवाना होगा। वहीं इसी तरह विपरीत दिशा यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 08292 दो मई से चलेगी।
इस तरह स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, 10 स्लीपर, दो एसी-3, एक एसी-2 कोटी की सुविधा रहेगी।
समर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास
इस गर्मी में रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने से ज्यादा समर स्पेशल चलाने में ज्यादा रूचि ले रही है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके।
वर्तमान में रेलवे यह प्रयास कर रही है कि यात्रियों को सभी दिशाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सके। ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण लोग धार्मिक व पर्यटन स्थल पर जाते हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए ट्रेन सबसे सुविधाजनक साधन होता है।