BILASPUR. शहर में बहुत से निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है। अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों में फायर सेफ्टी को अपडेट करने का फरमान जारी किया गया है। ताकि किसी भी तरह की आगजनी की घटना से बचा जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही फायर सेफ्टी का खास ध्यान देने निर्देश दिया है।
बता दें, गर्मी के दिनों में अस्पतालों में आग लगने की आशंका रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि अपने अस्तपाल के फायर सेफ्टी फीचर को तैयार रखें साथ ही अपने कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण भी ताकि समय पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। गर्मी में अक्सर ही आगजनी की घटनाएं होती है ऐसे में पहले ही अलर्ट रहना होगा। फायर अपडेट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने भी कहा है।
शार्ट सर्किट से हो सकती है आग जनी
विभाग ने अस्पतालों से कहा कि गर्मी के समय गर्मी के कारण पावर अपलोड बढ़ चुका है। इस वजह से पावर लोड एकदम से बढ़ने व कम होने की वजह से होने वाले शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका बढ़ जाती है।
वैसे भी अस्पतालों में हेवी चिकित्सकीय मशीन का उपयोग किया जाता है। बिजली की खपत बहुत अधिक होती है। इस वजह से शार्ट सर्किट होेने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि सभी चीजें अपडेट रहे।
जिले में 151 से अधिक निजी अस्पताल
बता दें, जिले में लगभग 151 से अधिक अस्पताल व नर्सिंग होम है। इसमें छोटे-बड़े सभी अस्पताल व नर्सिंग होम शामिल है। सभी जगहों पर हेवी चिकित्सकीय मशीन का उपयोग होता है।
इन सभी अस्पतालों व नर्सिंग होम को पहले भी निर्देशित किया जा चुका है लेकिन बहुत से नर्सिंग होम अभी भी सुरक्षा को ताक पर रखकर कार्य कर रहे है। यहीं वजह है कि स्वास्थ्य विभाग को गंभीरता से इस मामले को लेना पड़ रहा है।