BHILAI. भिलाई के माइल स्टोन जूनियर में 1 अप्रैल यानी सोमवार को एडमिशन लेने वाले नये बच्चों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर की शुरुवात शिक्षा की देवी मां सरवस्ती जी की पूजा के साथ की गई।
संस्था की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने मां सरस्वती से सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात एक नई शुरुआत के नाम पर माइल स्टोन के बैनर को रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ में आकाश की ऊंचाइयों में छोड़ा गया।
डॉ. ममता शुक्ला हर बार बच्चों के लिए कुछ नया करने का प्रयास करती हैं। वे मानती है कि छोटे बच्चें कोरे कागज की तरह होते है उन पर जितना अच्छा लिख लें बच्चे उतने आगे बढ़ते है और हमारे देश की आन– बान और शान बन जाते है। इसमें जरूरत है तो बस थोड़ा सा ध्यान फिर अनंत ज्ञान।
इस कार्यक्रम में बच्चों के पैरेंट्स भी मौजूद थे। सभी अभिभावकों ने डायरेक्टर ममता शुक्ला के विचारों का जाना और बहुत सराहना की। माइलस्टोन जूनियर में बच्चों की पढ़ाई के साथ ही साथ बच्चों को अदर एक्टिविटी भी कराई जाती है।
यह संस्था का मानना है कि हर समय कॉपी पेंसिल हाथ में पकड़ने से बच्चा पढ़ाई से भागने लगता है लेकिन वही सब कुछ अगर एक्टिविटी के माध्यम से या खेल-खेल मे कराने से बच्चे ज्यादा सीखते है और बच्चा विद्यालय में भी आने को उत्सुक रहता है।
इस दौरान उनकी सरक्षा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाते है। नए एडमिशन लेने वाले बच्चों को उनकी शिक्षिका से भी मिलाया गया। बच्चों के पैरेंट्स ने अपने- अपने बच्चों की क्लास में जाकर पूरी जानकारी ली। सभी अभिभावक संस्था के वातावरण से काफी खुश और संतुष्ट नजर आए।