BILASPUR. समर वेकेश को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मई के महीने में कई स्पेशल ट्रेन अलग-अलग दिशा में चलाने की योजना बना रही है। जोन से लगभग 48 ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी है। इससे यात्रियों को लाभ होगा कंफर्म बर्थ के साथ ही सफर आराम दायक हो जाएगा।
बता दें, रेलवे ने गर्मी के छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है। रेलवे ने पहले ही समर स्पेशल शुरू कर दी है। इसमें गोंदिया-छपरा समर स्पेशल ट्रेन, गोंदिया-पटना समर स्पेशल ट्रेन व बिलासपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक ट्रेनों की दिशा तय नहीं है लेकिन कुछ दिनों में इसकी पूरी जानकारी दे दी जाएगी।
लेकिन माना जा रहा है कि बिलासपुर से कोलकाता, चेन्नई, कन्याकुमारी, जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर, पुणे, मुंबई व गोवा जैसे जगहों के लिए खास तौर समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
फिलहाल रेलवे ने सिर्फ घोषणा की है। एक-दो दिन में पूरी समय-सारणी दी जाएगी। इतना ही नहीं इन ट्रेनों में एसी कोच की संख्या भी बढ़ाने की बात कहीं जा रही है ताकि गर्मी में सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
गर्मी में यात्री एसी कोच में सफर करने को प्राथमिकता देते हैं ऐसे में इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
58 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है
वर्तमान समय में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख शहरों के निवासियों के लिए 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है।
ये ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत शहर से संबलपुर, पुरी, विशाखापतनम, सिकंदराबाद, हैदराबाद, पटना, हटिया, रक्सोल छपरा, जबलपुर, मदुरै जैसे शहरों को जोड़ रही हैं।