PENDRA. प्यार के जाल में फंसाने फिर किसी दूरे से विवाह करने के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसी तरह का एक मामला गौरेला, पेण्ड्रा व मरवाही जिले से सामने आया है। जहां पर युवती को धोखा देखकर विवाह रचाने बारात लेकर पहुंचे युवक का पहले तो खूब स्वागत सत्कार हुआ। फिर अचानक से उसकी कथित प्रेमिका के वहां पहुंचकर खुद को गर्भवती बताने पर दूल्हे की खूब पिटाई की गई। मामले की जानकारी 112 को हुई तो मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
बता दें, गौरेला, पेंड्रा व मरवाही जिले के अजय यादव अमारू गांव के रहने वाला है। उसकी शादी गौरेला थाना क्षेत्र के तरईगांव के यादव परिवार की लड़की से तय हुई थी।
जिसके बाद मंगलवार की शाम अमारू गांव से अजय यादव और उसके परिजन बारात लेकर तरईगांव पहुंचे थे। शादी की रस्में शुरू होने वाली थी। इससे पूर्व बारात का स्वागत सत्कार भी किया गया।
रस्में शुरू होने वाली थी कि तभी दूल्हे की कथित प्रेमिका शादी समारोह में पहुंच गई। वहां उसने कहा कि मैं गर्भवती हूं। इस बात को सुनकर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत बारातियों की जमकर पिटाई गई।
शादी समारोह में अतरा-तफरी का माहौल हो गया। बाराती जान बचाकर भागने लगे। इस बात की जानकारी 112 को दी गई। तब 112 की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
दूल्हे से कराया उठक-बैठक भी
गौरेला थाने से मिली जानकारी के मुताबिक जब 112 की टीम वहां पहुंची तो सभी दूल्हे व उसके परिवार के लोगों की पिटाई कर रहे थे।
दुल्हन पक्ष के लोग काफी नाराज थे दूल्हे ने जान बचाने के लिए दुल्हन पक्ष के लोगों से माफी मांगी फिर उठक-बैठक भी किया।
दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंचे थे और शादी में खर्च हुए राशि को वापस दिलाने की भी मांग कर रहे थे। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी।