BHILAI. दुर्ग जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिलाई के जामुल क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में केमिकल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई।
बताया जा रहा है कि यह आग हाईटेंशन तार की वजह से लगी है। आग की लपटें इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक केमिकल फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री तक भी पहुंच गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियां बुलवाई गई है।
दरअसल, जामुल क्षेत्र में स्थित सिस्कोल यूनिट कंपनी में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इसके साथ ही अग्निशमन टीम भी तत्काल पहुंच चुकी है। इस भीषण आग की लपटें और इससे उठता धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल से मिली जानकारी के अनुसार, फैक्टरी में केमिकल से भरी एक ट्रक रिवर्स ले रही थी। इसी दौरान ट्रक किसी चीज से टकराई जिससे चिंगारी पैदा हुई और आग लग गई।
देखते ही देखते यह छोटी सी चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इस आग से फैक्टरी को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
महापौर नीरज पाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने का कारण अज्ञात बताया है। उन्होंने कहा कि, गर्मियों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है इसे लेकर नगर निगम हमेशा सतर्क रहता है।