INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:35 बजे से 17:09 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का अपने मित्रों के साथ समय व्यतीत हो सकता है तथा आप अपने व्यक्तित्व पर भी काम कर सकते हैं, जिससे आपकी बातें लोग सुनेंगे तथा आपको किसी प्राकृतिक स्थल का भी आनंद प्राप्त होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, कोई बड़ा काम स्वतः होने की स्थिति में होगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में आप लाभ प्राप्त करेंगे और आगे बढ़ेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों की लंबी दूरी की यात्राएं होगी तथा अपने लिए कुछ खरीदारी करेंगे। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा तथा बड़े व्यापार की योजना बनेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय अनुकूल है, इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट आज कर सकते हैं, और प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं, किसी स्कीम से भी आपको आर्थिक फायदा हो सकता है। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों को नई गतिविधियों में सम्मिलित होना पड़ेगा तथा सामाजिक कार्यों में आपका नाम और पदोन्नति बढ़ेगी। अपने किसी परिचित से मुलाकात भी हो सकती हैं।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों का थोड़ा स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा अनजान जगह पर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है, सावधान रहे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातकों की स्थिति थोड़ी दयनीय हो सकती है तथा आर्थिक मामलों में नुकसान हो सकता है सावधान रहे। बड़े इन्वेस्टमेंट से भी दूरी बनाएं तो उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों की स्थिति सुधरेगी तथा बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात भी आपको थोड़ा ताजा करेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों का समय थोड़ा प्रतिकूल हो सकता है तथा आ रही बाधाओ का निराकरण नहीं मिलने से मानसिक टेंशन भी बढ़ सकता है सावधान रहें। आर्थिक मामलों में डिसीजन सही ले। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में लाभ मिलने के योग रहेंगे। आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी, पैसे को बड़े इन्वेस्टमेंट में लगाएंगे जो लाभकारी रहेंगे। ओम् माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को समय अनुकूल है, किसी परिस्थिति में झुके नहीं तथा आगे बढ़ते रहें अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा वर्तमान समय भी साथ देगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों का अपने निजी व्यापार को लेकर चिंता बढ़ सकती हैं तथा पति-पत्नी में रिलेशन खराब हो सकते हैं तथा दूरियां भी बनेगी। अपने कुछ पुराने विवाद सामने आ सकते हैं सावधान रहें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4