BILASPUR. लोकसभा चुनाव के लिए तारीख का एैलान हो गया है। वहीं इस बार नागरिकों को मताधिकार से वंचित नहीं रहना पड़े। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग हाईटेक तरीके से नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अवसर लोगों को दे रही है। लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम घर बैठे ही जोड़ने एप लांच किया है। इस एप मतदाता सूची में तो नाम जोड़ सकते है वहीं लोक सभा क्षेत्रों के विषय में भी जानकारी मिल जाएगी।
बता दें, आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होती है। इस एप के माध्यम से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में आयोग को सीधे शिकायत भेज सकते है।
इस पर उल्लंघन संबंधित वीडियो और फोटो भी अपलोड की जा सकती है। खास बात यह है कि इसमें आपको लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आयोग का यह एप खुद ही उस जगह की पहचान कर लेगा।
इससे कोई भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत बिना कही जाए की जा सकती है। तीन एप बनाए गए है सुविधा कैंडिडेट, इनकोर एप व सक्षम-ईसीआई। ये नागरिकों को सीधे चुनाव प्रक्रिया से जोड़ता है।
सी विजिल पर कर सकते है शिकायत
मोबाइल एप पर चुनाव आयोग की ओर से मतदाता के लिए उपलब्ध सभी सेवाएं मिलती है। आप मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अगर मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है या किसी कारण कट गया है तो इस एप से मतदाता सूची में फार्म-6 के जरिए नाम जोड़ने के लिए आवेदन भी कर सकते है।
कैंडिडेक के बारे में जानें
इस एप के माध्यम से व्यक्ति अपने क्षेत्र के उम्मीदवार के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें नामांकन प्रक्रिया से लेकर प्रत्याशियों की फाइनल सूची को भी देखा जा सकेगा।