RAIPUR. प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष के खिलाफ पीसीसी चीफ से शिकायत की खबर सामने आ रही है। इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के कोषाध्यक्ष रामगोपाल पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब को 5.89 करोड़ का भुगतान किया है। शिकायत संगठन के पूर्व महामंत्री अरूण सिसोदिया ने पत्र लिखकर किया है। साथ ही उन्हें पार्टी से बाहर करने की भी मांग की है।
बता दें, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पत्र लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज से शिकायत की है। उन्होंने अपने पत्र में जिक्र किया है कि रामगोपाल अग्रवाल ने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को पैसे भेजे है।
ये रकम 5.89 करोड़ रुपये है। जिसका भुगतान तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री के अनुमति के बिना किया गया है। पीसीसी चीफ को इस विषय में मीडिया से जानकारी हुई। उन्हें अभी तक कोई लेटर नहीं मिला है।
वायरल हो रहा लेटर
पूर्व महामंत्री ने जो शिकायत पत्र पीसीसी चीफ को लिखकर भेजा है। वह पत्र इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही इसकी चर्चा भी खूब हो रही है।
पार्टी से बाहर करने की मांग
पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पत्र में शिकायत तो की ही है। साथ ही पत्र में लिखा है कि इस तरह का कार्य करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि पार्टी के सरकार आने के बाद भी संगठन को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं की गई और कई बार बैठक में और तत्कालीन प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से अनुरोध के बाद भी ब्लाक अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष को संगठन के कामकाज के लिए 5 से 10 हजार रुपये तक नहीं दिए गए।
जबकि अग्रवाल ने अपने परिवार के लोगों को कमरे में बैठकर कार्यादेश जारी किया है। उन्हें ही गवाह बनाया गया।