RAIPUR. लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहला चरण- 19 अप्रैल, दूसरा चरण-26 अप्रैल, तीसरा चरण- 7 मई, चौथा चरण- 13 मई, पांचवा चरण- 20 मई, छठवां चरण-25 मई और सातवां चरण-1 जून को पूरा होगा।
वहीं, छत्तीसगढ़ में 3 फेस पर चुनाव होगा, यहां पहला 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल और तीसरा चरण 7 मई को वोटिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे। बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है। सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा।
सीईसी राजीव कुमार के मुताबिक उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड बताना होगा। हर जिले में एक कंट्रोल रूम होगा। टीवी-सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आलोचना ठीक, लेकिन फेक न्यूज नहीं चलेगी। अंतरराष्ट्रीय बार्डर के साथ एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशनों पर सख्त नजर रखी जाएगी। कैश ट्रांजेक्शन का बैंक को हिसाब देना होगा।
सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा। चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है। पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा किहमारी टीम अब पूरी हो चुकी है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके।
हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है।
इस चुनाव में 96.6 करोड़ वोटर करेंगे मतदान
2024 लोकसभा चुनाव में 96.6 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। देश में 49.7 करोड़ पुरुष वोटर, जबकि 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं। 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।