JAGDALPUR. नक्सली अपनी रणनीति के तहत त्योहार और चुनाव के समय बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं । यही वजह है कि इन दिनों बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली हमले की आशंका बनी हुई है । दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आईबी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस मौके पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़े नक्सली हमले की आशंका के बाद बस्तर पुलिस अलर्ट हो गई है। यही वजह है कि चुनाव आयोग और बस्तर पुलिस ने सभी राजनीतिक
दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वो नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव प्रचार में जाने के पहले जिला प्रशासन पुलिस को सूचना दें। ताकि रोड ओपनिंग और सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके ।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान सतर्कता बरतें। और नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रचार में जाने के पहले स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन को सूचित करें।
इधर कांग्रेस ने भी बस्तर के नक्सल प्रभावित के इलाकों के अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है । पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार को चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए ताकि वह निडर होकर बस्तर में चुनाव प्रचार कर सकें ।
बता दें कि पूर्व में नक्सली चुनावी माहौल में बड़े हमलों को अंजाम दे चुके हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन और राजनीतिक दल इस बार सभी अलर्ट मोड परहैं जिससे कि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।