NEW DELHI. आखिरकार चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का सारा डेटा अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया। वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की गई हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी है।
दूसरी में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड की डिटेल है। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को 15 मार्च तक यह डेटा सार्वजनिक करने का आदेश दिया था। भारतीय चुनाव आयोग ने आज अपनी वेबसाइट पर चुनावी बांड पर एसबीआई से प्राप्त डेटा को अपलोड किया है।
https://www.eci.gov.in/candidate-politicparty
जारी डेटा के मुताबिक बॉन्ड भुनाने वाले सियासी दलों में भाजपा, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडीएस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, राजद, आप और समाजवादी पार्टी शामिल हैं।
वहीं, लॉटरी किंग मार्टिन सेंटियागो ने 1,368 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। कंपनी सिक्किम, नगालैंड और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में लाटरी के टिकट बेचती है। कंपनी के खिलाफ ईडी ने 23 सितंबर 2023 को चार्जशीट दायर की है।
इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले की सूची 337 पन्नों की है, जबकि बॉन्ड भुनाने वाले राजनीतिक दलों की सूची 426 पन्नों में है। चुनावी बांड के खरीदारों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन और सन फार्मा शामिल हैं।
इन पार्टियों ने भुनाए बॉन्ड
बॉन्ड की यह जानकारी 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 के बीच खरीद और भुनाए गए बॉन्ड की है। इसमें भाजपा-8633, तृणमूल-3305, कांग्रेस-3146, भारत राष्ट्र समिति-1806, जदएस-936, बीजद-861, डीएमके-648, वाईएसआर कांग्रेस-472, शिवसेना-355, तेलुगु देशम पार्टी-279, आप-245, राजद-149, एनसीपी-121, एआईएडीएमके-38, जदयू बिहार-14, शिअद-33 शामिल हैं।