BILASPUR. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर सोमवार की रात को तेज बारिश के दौरान तिफरा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस ओवर ब्रिज पर लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही है। यहां बने डिवाइडर के चलते कई हादसे हो रहे है।
बता दें, सोमवार की रात करीब 12 बजे शहर में तेज बारिश के दौरान तिफरा ओवर ब्रिज पर हाईवा चालक तेजी से जा रहा था। इस दौरान सामने स्कूटी सवार पुरुष व महिला भी गुजर रहे थे। बारिश के बीच हाईवा चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दिया और वहां से भाग निकला।
जिससे हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया। इससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठी महिला भी गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई।
जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है। आधारकार्ड में रिंग रोड निवासी बलराम विश्वकर्मा का नाम लिखा था। उसके मोबाइल से परिजनों का पता लगाकर जानकारी पुलिस देने में जुटी रही।
राहगीरों ने बुलाया डायर 112 को
इस हादसे की जानकारी राहगीरों ने डायर 112 को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को सिम्स पहुंचाया।
साथ ही घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में दी। डायर 112 की सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। हादसे के कारण ओवर ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई थी।
डिवाइडर से हो रहे हादसे
जब से तिफरा का नया ओवर ब्रिज बना है। यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। डिवाइडर ओवर ब्रिज के बीच में बना है। जिसके कारण रायपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को डिवाइडर दिखाई नहीं देती और उससे जाकर टकरा जाते है। यहीं वजह है कि इससे कई हादसे हो रहे हैंै।