INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:32 बजे से 17:03 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 5 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को जमीन से संबंधित लाभ होने के योग रहेंगे तथा स्वयं को तनाव मुक्त करने का प्रयास करेंगे जिससे बड़े मसले शांतिपूर्ण तरीके से हल हो सकते हैं। ॐ श्री गणेशाय नमः।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को विशेष अतिथि का दर्जा मिल सकता है तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर रहेगा, जिसमें आपकी रुचि बढ़ेगी तथा अपने भाई बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें। शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय मेहमान नवाजी में निकल जाएगा तथा आज नए व्यक्तियों से मिलने का अवसर रहेगा। सकारात्मक रहे तथा अपने क्रियाकलापों में लग रहे लाभ होगा। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातक आज अधिकार पूर्ण भाषा का प्रयोग करेंगे तथा घर परिवार में पुराने मसले हल करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आप सफलता हासिल कर सकते हैं। नौकरी संबंधी लाभ मिलने के योग हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और अपने लिए भी कुछ खरीद सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल पर जाना भी हो सकता है। ओम नमः शिवाय का जब करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपना हर काम योजना बद्ध तरीके से करना चाहिए तथा कार्यों में लगना चाहिए। कठिन परिश्रम से आपको लाभ मिलेगा एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 9
तुला – तुला राशि के जातक व्यस्तता के साथ आगे बढ़ेंगे तथा प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस आ सकता है, जिसमें लाभ के योग रहेंगे। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को पारिवारिक गलतफहमियां दूर होने के योग रहेंगे तथा वरिष्ठ लोगों से मुलाकात आपके लिए लाभकारी रहेगी। हितकारी लोग आपके आसपास होंगे, जिससे सही मार्ग मिलेगा। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातक अपने सामाजिक स्थिति से जुड़े रहेंगे जिसमें आपका विशेष योगदान हो सकता है। आज संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं जो लाभकारी रहेंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति रहेगी तथा किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। घर परिवार में भी सुविधाओं भरा माहौल रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे आप बड़े मुकाम पर पहुंच सके। आर्थिक स्थितियां लाभकारी रहेंगे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातकों का पुरानी समस्याओं का निदान होने से मनप्रसन्न रहेगा तथा घर में किसी सदस्य के विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होने से भी घर का वातावरण शुद्ध होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7