RAIPUR. लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना (New Housing Scheme for Middle Class) लेकर आएगी। इस योजना का लाभ किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों एवं चाल में रहने वाले लोगों को मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा, कोविड महामारी के बावजूद पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन करोड़ घर मुहैया कराए गए हैं। आने वाले सालों में दो करोड़ नए घर भी परिवारों को दिए जाएंगे।
केंद्रीय बजट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा- ‘मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में बड़ी घोषणा की गई है। मध्यम वर्ग के लिए “विशेष आवास योजना” की शुरुआत होगी। किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों और चाल में रहने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ का लक्ष्य पूर्णता की कगार पर है। केंद्र सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों में दो करोड़ से अधिक घरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है।’
स्वास्थ्य को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा- ‘स्वस्थ और सेहतमंद होगी मातृ शक्ति, मजबूत होगा देश का भविष्य… भारत सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को बेहतर व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया है। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी।’