KANKER. पैसा कमाने का शॉर्टकट रास्ता महंगा पड़ गया है। दरअसल, रातो रात अमीर बनने के चक्कर में साजिश रचकर अपने नानी को मौत के घाट उतारने वाले शख्स का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
युवक ने अपनी जीवित नानी को सांप से कटवाकर बीमा की राशि निकाल ली। नाती ने अपनी नानी की हत्या की ऐसी साजिश रची जिसे जानकर हर व्यक्ति अपने दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर है।
आपको बता दें कि करीब 8 महीना पहले का यह मामला है लेकिन अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बांदे थाना के बांदेबस्ती निवासी आकाश पठारीय ने अपने नानी के नाम पर पहले 50 लाख का बीमा बनाया जो सालाना 3 लाख प्रीमियम है।
एक्सीडेंट होने पर 1 करोड़ की राशि परिजनों को मिलना था, शातिर पोता ने नानी का बीमा बनाकर करोड़ों रुपए कमाने का शॉर्टकट रास्ता अपनाया। उसने LIC कार्यकर्ता से संपर्क कर बीमा बनाया,
बीमा बनाने के एक महीने बाद उसने नानी की तबीयत खराब होने का झांसा देकर, डॉक्टर के पास ले जाने की बात पर गाड़ी किराए में बुक किया और अपनी नानी को संबलपुर ले गया।
वहीं संपेरा पप्पू राम नेताम से मुलाकात किया और 30 हजार में नानी को सांप कटवाने का सौदा हुआ। वहीं संपेरा मान गए और सांप से कटवाया फिर वापस घर लौटे। आधी रास्ते में नानी ने दम तोड़ दिया।
तब युवक ने नानी का शव लेकर बांदे अस्पताल पहुंचा और पोस्टमार्टम करवाया जिसके बाद आरोपी पोता ने LIC में कंप्लेन किया और बीमा राशि 1 करोड़ निकाल लिया। इसकी भनक लगते ही आरोपी नाती के मामा ने शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच किया तो पूरा मामला खुलासा हुआ।
इस मामले को लेकर आज पखांजूर पुलिस ने आरोपी युवक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस आगे भी जांच कर रही हैं जिसमे और भी आरोपी होने की आशंका जताई जा रही है। आरोपी पोता के पास से 10 लाख नगद सोने चांदी तथा 2 कार एक बाइक बरामद किया गया है।