DURG.रेलवे और रेल स्टाफ में बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रहे है। एक वाकया सामने आया है जिसे रेलवे कर्मचारी ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ बैग वापस कर सहायता की। बैग में यात्री के रूपये व जरूरी कागज थे।
बता दें, रेलगाड़ी संख्या 18478 में कार्य करने के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ राजीव अगरिया सीटीआई जेएचएस का रेल मदद पर एक सूचना मिली कि एक यात्री जिनका आरक्षण बी-2 में सीट नंबर 11 पर था। भूलवश उनका बैग सीट पर ही छूट गया है।
टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत ही बताए गए सीट नंबर पर जाकर बैग को अपने पास हिफाजत से रखा और अगले स्टाप पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान को सुपुर्द कर दिया। ताकि बैग सुरक्षित यात्री को लौटाया जा सके। बैग में 15000 रूपये नकद और कुछ जरूरी कागजात थे।
साझा किया है सोशल मीडिया पर
यात्री के बैग छूटने से लेकर वापस सुरक्षा बल तक पहुंचाने की इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। इससे लोगों ने लाइक भी किया है साथ ही कमेंट करते हुए कार्य की सराहना भी की है।
सतर्कता दिखाई स्टाफ ने
ट्रेन में छूटे बैग की जानकारी मिलने पर रेलवे स्टाफ ने सतर्कता दिखाई। जिसके कारण बैग किसी अन्य के हाथ लगने से पहले ही मिल गया। यदि सतर्कता नहीं दिखाई होती तो बैग को कोई भी उठाकर ले जा सकता था।