JAGDALPUR. बस्तर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रवार्ता कर प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। बैज ने महतारी वंदन योजना, नक्सली घटनाओं से लेकर नगरनार की निजीकरण तक भाजपा को घेरा। कवर्धा में बैगा आदिवासियों की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी की है।
दीपक बैज ने जगदलपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित पत्रवार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा महतारी वंदन योजना को लेकर चुनाव के दौरान भाजपा ने हर शादीशुदा महिला को इसका लाभ देने का वादा किया था। लेकिन अब सरकार बनने के बाद अलग अलग नियमों को लगाकर इस योजना से महिलाओं को बाहर किया जा रहा है।
वहीं दीपक बैज ने कहा भाजपा ने नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण नहीं करने की बात कही थी। वहीं अब प्लांट के निजीकरण की तैयारी फिर से शुरू कर दी है। दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से बस्तर में नक्सल घटनाएं बढ़ गई हैं। कांग्रेस शासन के दौरान नक्सल घटनाओं पर भाजपा टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी लेकिन अब भाजपा शासन काल में नक्सलियों द्वारा की जा रही हत्याएं क्या है? यह स्पष्ट भाजपा को करना चाहिए।
इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सर्व समाज के आरक्षण पर भाजपा सरकार से अपना पक्ष स्पष्ट करने की भी मांग की है। इस दौरान दीपक बैज ने कहा 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार छत्तीसगढ़ में अधिक सीट कांग्रेस पार्टी द्वारा जितने की बात कही।
साथ ही दीपक बैज ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी की बात पर उन्होंने कहा कि हाईकमान जिसे निर्णय करेगी वो सर्वमान्य होगा। कवर्धा में बैगा आदिवासियों की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की है।