KORBA. सड़क निर्माण में गड़बड़ी सामने आने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने अफसरों पर सख्ती दिखाई। लापहरवाही बरतने वाले एसडीओ एसपी साहू व सब इंजीनियर राकेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया। वहीं 2 अफसरों को नोटिस जारी की गई है।
बता दें, कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग पर 23 किलोमीटर की सड़क निर्माण किया गया था। कांग्रेस के कार्यकाल में 2018 में बनी सड़क 6 महीने में उखड़कर जर्जर हो गई थी।
इसकी जांच कराने पर पता चला कि डामरीकरण की मोटाई औसतन कम करने और काम की डेंसिटी भी कम पाई गई। इसके बाद ही काम में लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की गई।
इसी तरह लापरवाही में सहभागी एसडीओ और प्रभारी अतिरिक्त कार्यपालन अभियंता आरएन दुके साथ ही तत्कालीन कार्यपालन अभियंता एके वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जांच किए बिना ही दे दी गई राशि
पीडब्ल्यूडी की ओर से बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर से लगे सड़क मार्ग में सुधार के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया था।
वर्ष 2018-19 में सड़क तैयार होने के बाद अफसरों ने इसका निरीक्षण भी नहीं किया और राशि भी जारी कर दी थी।
स्थानीय लोगों ने किया था चक्काजाम
नवनिर्मित सड़क की जर्जर स्थिति के विरोध में ग्रामीण व स्थानीय लोग आगे आए थे। साथ ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी इसमें सहयोग किया। विरोध के लिए चक्काजाम किया गया था।
तब 15 दिन में ठीक करने का आश्वासन देकर भेज दिया गया। वर्तमान में डिप्टी सीएम अरूण साव को जब इस बात की जानकारी हुई तब पता चला कि पिछले सरकार के कार्यकाल में यह सड़क बनी थी।