BILASPUR.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है। सेमेस्टर की परीक्षा जिले भर के कुल 43 परीक्षा केन्द्रों में चल रही है। वहीं शनिवार को परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रश्न पत्र ऐसा मिला जिसे देखकर वे दंग रह गए। परीक्षा थर्ड सेमेेस्टर की थी लेकिन प्रश्न पत्र फोर्थ सेमेस्टर का मिला। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। पहले तो छात्रों को लगा कि सीलेबस से बाहर का प्रश्न आया है लेकिन बाद में पता चला कि थर्ड सेमेस्टर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों में इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को दी। गलती समझ में आयी। इसके बाद प्रश्नपत्र बदला गया।
बता दें, शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संद्धध महाविद्यालयों में एमए अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की सेकेंड प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। छात्र परीक्षा केन्द्र पहुंचे। इस दौरान सभी उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र मिले। परीक्षार्थियों ने जब अपना रोल नंबर उत्तरीपुस्तिका में भरकर प्रश्न पत्र खोला तो परेशान हो गए। क्योंकि जो भी सवाल उनके प्रश्न पत्र में दिए गए थे उनमें से एक भी प्रश्न उन्हें समझ नहीं आ रहा था।
इसके बाद परीक्षार्थियों ने पर्यवेक्षक को बताया कि सिलेबस से बाहर के प्रश्न आए है। मामला केन्द्राध्यक्षों तक पहुंच तो उन्होंने विषय विशेषज्ञों से इसकी जानकारी ली। तब पता चला कि यह तो फोर्थ सेमेस्टर का प्रश्न पत्र दे दिया गया है। इसके बाद इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ.दीवान को दी गई। परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसलिए परीक्षा नियंत्रक ने दूसरा प्रश्न पत्र बनवाकर सभी केन्द्रों को भेजा। इसके बाद परीक्षा शुरू हो सकी।
एक घंटा अतिरिक्त दिया समय
प्रश्न पत्र के गड़बड़ी के चलते छात्रों की परीक्षा विलंब से शुरू हो सकी। गड़बड़ी में 1 घंटे का समय गुजर गया था। जिसके बाद छात्रों को एक घंटा अतिरिक्त समय दिया गया।
बनाई गई है टाक्स फोर्स कमेटी
परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र की गड़बड़ी वाली घटना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा नियंत्रक ने टाक्स फोर्स कमेटी का गठन किया। इसमें सभी विषय के विशेषज्ञों को रखा गया है। जिस भी विषय में गड़बड़ी हो या प्रश्नों को लेकर शंका हो। उसे विषय विशेषज्ञ सुधार रहे है। शनिवार को भी टाक्स फोर्स की टीम ने तत्काल नया प्रश्नपत्र तैयार किया। अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में भी इसी तरह की गड़बड़ी हुई थी।