BILASPUR. रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है। जिसमें ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-वल्लारशा सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है। वहीं टाटा नगर-इतवारी एक्सप्रेस तीन दिनों तक रद्द रहेगी। इसके तहत 12 जनवरी तक विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तनम नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
बता दें, रेलवे के द्वारा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए नई लाइनों का काम किया जा रहा है। जिसके चलते अभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नॉनइंटर लॉकिंग के चलते आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस परिवर्तित मार्ग से 20826 नई दिल्ली विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 4 से 11 जनवरी को 20803 विशाखापत्तनम गांधीधाम एक्सप्रेस, 07 जनवरी तक गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगडा-विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।
इसके अलावा 07 जनवरी को ही पुरी से चलने वाली 20819 पुरी ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। इसी तरह 3 से 10 जनवरी को ओखा सेचलने वाली 20820 ओखा पुरी एक्सप्रेस 5, 8 प् 12 जनवरी 12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस व 3, 7 व 10 जनवरी को निजामुद्दीन से चलने वाली 12804 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर व नागपुर रेलवे स्टेशन होकर गंतव्य पर पहुंचेंगी।
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस तीन दिन रहेगी रद्द
अधोसंरचना विकास के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर व बिसरा रेलवे स्टेशन के बीच प्रत्येक बुधवार व झारसुगुड़ा और राउरकेला के बीच प्रत्येक शनिवार को पांच घंटे का मेगा ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। इसके चलते 6, 13 व 20 जनवरी को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 8, 15 व 22 जनवरी को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।