RAIGARH. रायगढ़ जिले के कोल कारोबारी बंटी डालमिया के घर और दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि उड़ीसा से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम रायगढ़ पहुंची हुई है और कोल कारोबारी के घर और जामगांव स्थित दफ्तर में जांच कर रही है।
कोल कारोबारी बंटी डालमिया के घर और दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग की टीम को जांच में क्या कुछ गड़बड़ियां मिली है, यह अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स में अफरा तफरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद भुवनेश्वर से आईटी की टीम ने दबिश दी है। टीम के अधिकारी तीन अलग-अलग गाड़ियों में जांच के लिए पहुंचे हुए हैं।
दरअसल, बंटी डालमिया रायगढ़ के जामगांव स्थित स्टील उद्योग के पार्टनर हैं। वहीं रायगढ़ और उड़ीसा में बंटी डालमिया का कोल ट्रांसपोर्टेशन का भी कारोबार है। उड़ीसा के इनकम टैक्स अधिकारियों ने आज सुबह पहुंचकर कार्रवाई शुरू की थी। टीम ने ऑफिस और प्लांट पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि इनके उड़ीसा क्षेत्र में कई उद्योगों में पार्टनर और खुद कई उद्योग हैं। बंटी डालमिया के खिलाफ टेक्स चोरी की आशंका है। रायगढ़ जिले में इंडसएनर्जी और कोयला कारोबार बंटी डालमिया बड़े उद्योगपति माने जाते हैं। इनकम टैक्स की चोरी की संभावना पर अधिकारियों ने दबिश दी है।