RAIPUR. बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज रायपुर में पत्रकारों से कहा देश में जाति जनगणना नहीं होनी चाहिए। जनगणना गरीबों की हो, फिर उन्हें सुविधाएं मिले। जाति जनगणना की बात करना मूर्खतापूर्ण है। उन्होंने बताया की सीएम से चंदखुरी का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। चंदखुरी का नाम कौशल्या धाम रखा जाए।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा धर्मांतरण की वजह लोलुप्ता से भरी सरकार थी। छत्तीसगढ़ सरकार दिशाहीन लोगों की थी। अयोध्या राम मंदिर को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं का सपना पूरा हुआ। अब मथुरा और काशी बाकी है।
एक सवाल के जवाब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा मंदिरों को तोड़ जाना धूर्तता है। हम यहां की सरकार को कहेंगे मंदिर को न तोड़े। तोड़ना है तो एशिया के दूसरे नंबर के चर्च को तोड़कर दिखाए। बता दें जशपुर के चर्च को एशिया के दूसरे नंबर का चर्चा कहा जाता है।
अपनी शादी के सवाल पर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा बहुत जल्द हम घोड़ी में बैठने वाले है। पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा जल्द ही कवर्धा, बस्तर और जशपुर जाएंगे।