TEC AND WHEEL.साल 2022 के बाद से ओपन एआई के चैट जीपीटी को दुनियाभर के यूजर्स के लिए सार्वजनिक किया गया है और देखते ही दूखते इस एआई प्लेटफॉर्म ने दुनिया भर में धूम मचा दी है। इनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है वह तो यूजर्स के यूज करने से समझ आ रहा है। अब एआई के बाद एआई बेस्ड ही कई सॉफ्ट वेयर सामने आ रहे है जिनका इस्तेमाल म्यूजिक कंपोज करने से लेकर फोटो को एडिट करने तक के लिए किया जा रहा है।
लगातार टेक्नोलॉजी से लोगों का काम आसान हो रहा है। वहीं कुछ नए प्लेटफॉर्म भी है जो बहुत ही उपयोगी है। इन प्लेटफॉर्म में चाहे तो फोटो बनवानी हो या म्यूजिक क्रिएट करना हो एआई की मदद से आजकर सभी आसानी से किया जा सकता है। इसमें से कुछ प्लेटफॉर्म फ्री होते है तो कुछ के लिए काफी सब्सक्रिप्शन लेना होता है। जिसके माध्यम से ही ये काम आसानी से किया जा सकता है।
एआई के प्लेटफॉर्म्स जो आपके काम की है
.चैजजीटीपी सबसे पहला ऐप है जो एआई की दुनिया में से सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। ये आपको कविता लिखने से लेकर किसी आर्टिकल के बारे में आइडिया देने तक ढेरों काम में मदद करता है। इतना ही नहीं ये आपको कोडिंग में भी मदद कर सकता है। आप किसी कठिन पैराग्राफ को आसानी से समझने के लिए चैटजीपीटी की मदद ले सकते है।
.गुगल बार्ड ऐप में एआई की मदद से यू ट्यूब, मैप, होटेल्स, फ्लाइट्स, जी मेल, डॉस और ड्राइव जैसे गूगल ऐप्स और सर्विसेज से बार्ड आपको जानकारियों निकाल कर देता है। साथ ही ये आर्टिकल्स को समराइज करने, कंटेंट जनरेट करने और इमेज को रीड करने के भी काम आता है।
.माइक्रोसॉफ्ट का बिंग ब्राउजर अब चैपजीपीटी की कैपेबिलिटीज से लैस है। ऐसे में यूजर्स इससे वेब ब्राउजिंग के अलावा कंटेंट जनरेशन और इमेज जनरेशन जैसे कई काम कर सकते है। इसमें इमेज जनरेट करने के लिए केवल आपको टेक्स्ट बेस्ड प्रॉम्प्ट देना होता है।
.मुबर्ट ये एक एआई म्यूजिक जनरेटर प्लेटफॉर्म है। इससे यूजर्स पर्सनैलाइज्ड म्यूजिक और साउंड ट्रैक जनरेट कर सकते है। म्यूजिक जनरेट करने के लिए इसमें केवल टेक्सट पॉम्प्ट यूजर्स को देना होता है।
.एनीमेकर एआई के माध्यम से एनिमेशन वीडियो चाहते है तो अब पहले की तरह कई घंटे बैठकर एक फ्रेम डिजाइन करने की जरूरत नहीं है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको केवल अपने विजन का एक छोटो सा डिस्क्रिप्शन बताना है। इससे आसानी से आपका एनिमेशन रेडी हो जाएगा।