BILASPUR. राज्य सरकार द्वारा छात्रों को पढाई में मदद करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति देने की योजना चलाई जा रही है। जो छात्रों के लिए मददगार भी साबित होती है। छात्रवृत्ति प्रत्येक छात्र चाहता है लेकिन कई बार अप्लाई करने की सही जानकारी नहीं होने पर इसका लाभ नहीं ले पाते है। हाल ही में छात्रवृत्ति वाले पोर्टल में बदलाव किया गया है।
बता दें, सरकार के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संचालित ऑनलाइन पोर्टल में जरूरी बदलाव किए गए है। वर्तमान सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। इसकी सूचना शासन द्वारा सभी संस्थानों में दी जा चुकी है। सरकार द्वारा एससी, एसटी व ओबीसी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है।
आधार लिंक मोबाइल नम्बर दे
पोर्टल में छात्रवृत्ति के लिए आधार को भी लिंक किया जा रहा है। इसलिए छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आधार से लिंक मोबाइल नम्बर ही दे। ताकि जब वेरिफाइ किया जाए तो आपके मोबइल नम्बर पर ही आए। बिना मोबाइल नम्बर के आवेदन लॉक ही नहीं होगा।
सभी संस्थानों को दे दी गई है सूचना
आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर से मिली जानकारी के मुताबिक पोर्टल में हुए बदलाव की सूचना सभी संस्थानों में दे दी गई है। इसमें शासकीय व प्राइवेट सभी संस्थानों के प्राचार्यों तक जानकारी दे दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को छत्तीसगढ़ स्कालरशिप पोर्टल 2.0 पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके बाद एप्लिकेशन में मांगी गई जरूरी चीजों को भरे। कास्ट सर्टिफिकेट व आमदानी सर्टिफिकेट और निवास सर्टिफिकेट अवश्य साथ में रखे। इसकी भी स्केन कॉपी अपलोड की जाती है। इसके बाद मोबाइल नंबर आधार में लिंक हो वहीं दे तभी आपका आवेदन लॉक होगा और एक्सेप्ट किया जाएगा।